पेट्रोल पंप पर आँखे खुली रखना बहुत ज़रूरी है क्यूंकि आम आदमी यहाँ बहुत कटता है। पेट्रोल भरवाया 500 का और टंकी में मिला 300 का। पेट्रोल पंप वाले पेट्रोल चोरी करने के लिए कुछ ट्रिक अपनाते है जो आप इस पोस्ट में जानेगे
1: जैसे कि आपसे पहले किसी के बाइक में 50 का पेट्रोल डाला और अगला नंबर आपका है और आपको 100 का पेट्रोल भरवाना है तो वो आपको बातों में उलझा कर या मीटर के सामने खड़े होकर आपकी बाइक में 50 से आगे से पेट्रोल भरना शुरू कर देगा | यानी कि सीधा 50 का नुकसान क्यूंकि उसने रीडिंग जीरो नहीं की | काफी बार देखा गया है कि वो रिसेट का बटन दबा देते हैं पर फिर भी पेट्रोल 50 से ही शुरू होता है क्यूंकि रिसेट करने का सिर्फ ढोंग करते हैं | ये ट्रिक सबसे ज्यादा प्रचलित है ओर करीब करीब हर पेट्रोल पंप पर अपनाई जाती है
2. सादे पट्रोल की जगह प्रीमियम भर देते हैं बिना पूछे | प्रीमियम पेट्रोल कम बिकता है तो उसको बेचने की ट्रिक है ये |
3. अगर आप गाडी में बैठे बैठे पेट्रोल भरवाते हैं तो बहुत सारे केस में पेट्रोल चोरी कर लेते हैं | इसलिए गाड़ी से ज़रूर उतरे और ध्यान से पेट्रोल डलवाये
4. कभी भी कार्ड से पेमेंट करना हो तो पहले पेट्रोल भरवा लें, जल्दबाजी ना करें |
5. 100, 200, या 500 की जगह 110, 210 या 510 का पेट्रोल भरवाएं
English Translate:
It is very important to keep the eyes open at the petrol pump because the common man cuts a lot here. Petrol was filled with 500 and got 300 in the tank. There are some tricks to steal petrol with petrol pumps which you will know in this post.
1: As if you put 50 petrol in someone's bike before you and the next number is yours and you have to fill 100 petrol, then they will start filling petrol in your bike from 50 onwards by confusing you or standing in front of the meter. That means a loss of 50 straight because he did not zero readings. It has been seen many times that they press the reset button but still the petrol starts at 50 because they only pretend to reset. This trick is most common and is followed at almost every petrol pump.
2: Premium petrol instead of plain petrol. If the premium petrol is sold less, there is a trick to sell it.
3: If you fill petrol sitting in a car, then in many cases you steal petrol. So definitely get off the car and put petrol carefully
4: Whenever you want to pay by card, first get the petrol filled, do not rush.
5: Fill 110, 210 or 510 petrol instead of 100, 200, or 500
Nice post
जवाब देंहटाएंNice
जवाब देंहटाएंhelpful
जवाब देंहटाएं