मोबाइल और कंप्यूटर के लिए सबसे बेस्ट वेब ब्राउज़र कौनसा है और क्यों ? What is the best web browser for mobile and computer and why?

 एक समय था जब इंटरनेट एकस्प्लोरर के अलावा कोई अन्य ब्राउजर का नाम कोई जानता तक नहीं था। जब इंटरनेट सर्फिंग करनी होती थी तो कर्सर सीधा इंटरनेट एकस्प्लोरर के आईकन पर जाकर रुकता था।

समय बदला और कई तरह के वेब ब्राउजर बनाने वाली कम्पनियों ने अपने ब्राउजर लाउंच किये। फिलहाल जो सबसे ज्यादा पापूलर वेब ब्राउजर हैं उनमें मोजिला फायफोक्स, ओपेरा, गूगल क्रोम ब्राउजर, माइक्रोसोफ्ट ऐज, इंटरनेट एक्सप्लोरर आदि हैं।

यदि मेरी राय जानो तो फायफोक्स firefox browser सबसे बेस्ट है। बेस्ट क्यों है वो मैं आपको बताता हूं। इसके सबसे बेस्ट होने के कई कारण हैं।

1.फायरफाक्स ब्राउजर अन्य वेब ब्राउजर की तुलना में तेज है। ये अन्य कम्पीटीटर ब्राउजर से कम रेम का प्रयोग करता है जिससे आपका ब्राउजर कम्प्यूटर तेज काम करता है।

2.इस वेब ब्राउजर में आपकी प्राइ्रवेसी का खास ध्यान रखा गया है। आपकी द्वारा की जाने वाली सर्फिंग को सुरक्षित बनाने के लिये मोजिला फायफोक्स समय समय पर अपने ब्राउजर का सिक्योरिटी अपडेट लाता रहता है जिससे आप किसी हैकर के चंगुल में न फंस सकें या कोई आपके द्वारा की जाने वाली ऐक्टीविटी पर नजर न रख सके।

3.इसकी एक और खास बात यह है कि यह एक फुल्ली ओपन सोर्स ब्राउजर है जिसको बनाने वाली कोई एक स्पेसिफिक कंपनी न होकर वालेंटियर (जो साफ्टवेयर कोडिंग में रुचि रखते हैं और ओपन सोर्स साफ्टवेयर डेवलेपमेंट में मदद करते है) द्वारा इसको बनाया, अपडेट किया जाता है।

4.आप फायफाक्स ब्राउजर को अपने मन मुताबिक कस्टमाइज कर सकते हैं। आपको जो भी फीचर चाहिए उसका एक्सटेंशन डाउनलोड कर लीजिये और आपका काम हो गया।

जैसे मान लीजिये आपको अपने ब्राउजर पर हिन्दी टाइप करने का फीचर चाहिऐ तो इसके लिए आप टूल्स मेनू में जाकर ऐड-आन डाउनलोड कर सकते हैं। ये बस एक उदाहरण है, आपको ऐडआन में बहुत से एक्स्ट्रा फीचर देखने को मिल जाते हैं।

इसके बाद दूसरा सबसे अच्छा ब्राउज़र है क्रोम ब्राउज़र Chrome Browser. ये गूगल का अपना ब्राउज़र है और सबसे ज्यादा यूज़ किया जाता है. अगर आप विंडोज 10 यूज़ करते है तो microsoft edge भी काफी फ़ास्ट ब्राउज़र है

इसके अलावा Tor Browser सबसे सेफ ब्राउज़र है. अगर अपनी लोकेशन बताये बिना इन्टरनेट एक्सेस करना है या डार्क वेब को एक्सेस करना है तो टोर ब्राउज़र यूज़ किया जाता है.

English Translate:

There was a time when no one knew the name of a browser other than Internet Explorer. When surfing the Internet, the cursor stopped by going directly to the Internet Explorer icon.
Time changed and many web browser companies launched their browsers. Currently, the most popular web browsers are Mozilla Firefox, Opera, Google Chrome browser, Microsoft Edge, Internet Explorer etc.

If you know my opinion then firefox firefox browser is the best. I tell you why it is the best. There are many reasons to be the best.

(1) Firefox browser is faster than other web browsers. It uses less RAM than other computer browser, which makes your browser computer work faster.

(2) Your privacy has been taken special care of in this web browser. To make your surfing safe, Mozilla Firefox periodically brings security updates to your browser so that you are not caught in the clutches of a hacker or someone can monitor your activity.

(3) One of its special features is that it is a fully open source browser, not one of the specialized companies that make it, but it was created, updated by Valentier (who is interested in software coding and helps in open source software development). goes.

(4) You can customize Firefox browser as per your choice. Download the extension of whatever feature you need and you're done.


For example, if you want the feature of typing Hindi on your browser, for this you can go to the Tools menu and download the add-on. This is just an example, you get to see a lot of extra features in Adaan.

The second best browser after this is the Chrome browser Chrome Browser. This is Google's own browser and is the most used. If you use Windows 10, then microsoft edge is also a very fast browser.

Also Tor Browser is the safest browser. Tor browser is used if you want to access the internet without accessing your location or accessing the dark web.

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें