मोबाइल ऐप से लोन क्यों नहीं लेना चाहिए? Why not take a loan from a mobile app?

 

Play store में आज बहुत सारे एप्लीकेशन आपको दिखेंगे जो आपको 5000 से लेकर 100000 तक मोबाइल लोन देने का दावा करते है।



कोई भी लोन एप्लिकेशन डाउनलोड कर लो, सबसे पहले आपको अपने डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, अपलोड करने पड़ेंगे। उसके बाद लोन approve नहीं हुआ तो आपके डॉक्यूमेंट उनके पास जा चुके है जिसको वह गलत यूज़ कर सकते है। लेकिन आपको लोन मिल भी सकता है।


पर आप देखेंगे के यह लोग आपको अच्छा खासा ब्याज और प्रोसेस फीस चार्ज करते हैं. समझो 20000 लोन है, तो आपको प्रॉसेस फीस, जीएसटी टैक्स काट के अकाउंट में ट्रांसफ़र करेंगे 18000 रुपये


और ब्याज रहेगा 35% के करीब जो काफी ज्यादा हो जाता है, और वह ब्याज दर चार्ज करेंगे, पूरे 20000 पर, जो आपको मिले ही नहीं है.


अब आप बोलेंगे के ठीक है, मुझे पैसों की जरूरत है, तो वह तो समय पे मिल रहे हैं ना.. तो आपकी बात सही है समय पे पैसे मिल रहे हैं, लेकिन आपको पता है, वह आपसे खाली ब्याज नहीं ले रहे हैं, उस एप्लिकेशन के जरिए आपका फोन का डाटा भी ले रहे हैं,


जब भी आप कोई लोन एप्लीकेशन डाउनलोड कर के ओपन करते है. सबसे पहले वह आपसे आपके contact पढ़ने ने की अनुमती मांगते है, वह अनुमती देने के बाद ही वह एप्लिकेशन आगे बढता है.


तो आप बोलेंगे अनुमती देने में क्या हर्ज है?…. तो बात यह है कि जब आप किसी कारणवश उनका लोन नहीं चुका पाते या चुकाने में देरी करते है, तो वह आपको फोन करके परेशान तो करेंगे लेकिन साथ में आपके contact जो उनके पास है, उसका दुरुपयोग कर के, उसमें से किसी को भी कॉल कर के बतायेंगे के आपने लोन नहीं चुकाया है, उनको चुकाने के लिए बोलिए.


तो इसमें आपकी इज़्ज़त तो चली जाएगी, और आपको फिर अपने उन रिश्तेदार या दोस्तों के सामने जाने के लिए भी हिचकिचाहट होगी. और आपको लगेगा मैंने क्यु इनसे लोन लिया, और आपको वह इतना कॉल कर के परेशान करेंगे के आप डिप्रेशन में चले जाएंगे.


कुछ मेरे एक दोस्त ने ये लोन लिया था और उनके मोबाइल में मेरा नंबर सेव था तो लोन वालों ने मुझे भी कॉल किये की आपके दोस्त ने लोन लिया हुआ है वह दे नहीं रहे है वापस। जब मेने पूछा मेरा नंबर कहाँ से मिला तो बोले की उनकी कांटेक्ट लिस्ट से। तब मेने उनको ऐसा लताड़ा की दोबारा मुझे फ़ोन करने की हिम्मत नहीं करेंगे।  लेकिन इससे ये बाद साबित हुई की वह सारे नंबर कॉपी कर लेते है और फिर उनको कॉल करके बताते है। 


English Translate


Today you will see many applications in the Play store which claim to give you a mobile loan from 5000 to 100000.


Download any loan application, first you will have to upload your documents like Aadhar card, PAN card. After that, if the loan is not approved, then your documents have gone to them, which they can use wrongly. But you can also get a loan.


But you will see that these people charge you a lot of interest and process fees. Understand that if there is a 20000 loan, then you will transfer 18,000 rupees to the account of process fee, GST tax deducted.


And the interest will be close to 35% which becomes very high, and they will charge interest rate, on the whole 20000, which you have not got.

Now you will say that okay, I need the money, so they are getting it on time, no .. So your point is right, they are getting money at the time, but you know, they are not taking empty interest from you, Through that application you are also taking your phone data,


Whenever you download a loan application and open it. First of all, they ask for permission to read your contact, only after that permission does that application move forward.


So you will say what is the harm in giving permission? So the thing is that when you are unable to repay their loan for any reason or delay in repaying it, then they will bother you by calling, but by misusing your contact with them, call any of them. Tax will tell that you have not paid the loan, tell them to repay.


So your respect will be lost in this, and you will also have hesitated to go in front of your relatives or friends. And you will feel that I have taken a loan from them, and they will bother you by calling so much that you will go into depression.


Some of my friends had taken this loan and my number was saved in their mobile, so the loaners also called me that your friend has taken the loan, he is not giving it back. When I asked from where did I get my number, he said to his contact list. Then I told him that he would not dare to call me again. But this proved later that they copy all the numbers and then call them and tell them.





टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें